दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी नेताओं के साथ की बैठक - PDP leader Mehbooba Mufti talks to Kashmiri leaders

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू वार्ता के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीति हलचल तेज हो गई है.आज जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पीडीपी नेताओं से मुलाकात की. जिसमें जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण दर्जा देने पर पीडीपी नेताओं और कश्मीरी नेताओं से महबूबा ने बातचीत की.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Jul 2, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 9:31 PM IST

श्रीनगर :पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल गरमा गई है. घाटी में मौजूदा राजनीतिक हलचल को लेकर शुक्रवार को पीडीपी (PDP) ने अपने नताओं से बातचीत की है. पीडीपी की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती जी ने आज जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात पर बैठक की. पार्टी चुनाव में भाग लेगी या नहीं, इस पर चर्चा तब होगी जब हम किसी निर्णय पर पहुंच जाएंगे.

महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी नेताओं के साथ की बैठक

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. लेकिन चुनाव में भाग लेने को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में फिर से चुनाव कराने के लिए सुझाव दिया है.

मुफ्ती ने कहा है कि वो खुद तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल नहीं हो जाता. उन्होंने साथ ही कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को ये सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए कि पूर्ववर्ती राज्य के लोगों के साथ दिल की दूरी खत्म हो.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के लिए आगे की राह पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं महबूबा ने इस बात पर जोर दिया कि विश्वास बहाली के कई उपाय करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, मैंने कई बार स्पष्ट किया है कि मैं केंद्र शासित प्रदेश के तहत कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details