दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीडीपी नेता अब्दुल हक खान ने पार्टी से इस्तीफा दिया - assembly elections jammu and kashmir

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के वरिष्ठ नेता अब्दुल हक खान ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निजी कारणों से सक्रिय राजनीति से अवकाश ले लिया है

Abdul Haq Khan
अब्दुल हक खान

By

Published : Nov 6, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 8:31 PM IST

श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के वरिष्ठ नेता अब्दुल हक खान ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निजी कारणों से सक्रिय राजनीति से अवकाश ले लिया है. नेता के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री खान को पीडीपी के टिकट पर वर्ष 2008 और वर्ष 2014 के दौरान लोलाब विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित किया गया था. पूर्व मंत्री के एक रिश्तेदार और उनके सहयोगी ने कहा, 'खान ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने निजी कारणों से सक्रिय राजनीति से अवकाश लिया है.'

69 वर्षीय खान वर्ष 1983 में पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल हुए थे, लेकिन वर्ष 2003 में पीडीपी में शामिल हो गए. खान उन नेताओं में से हैं जिन्होंने वर्ष 2018 में महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली भाजपा-पीडीपी सरकार के गिरने पर पाला नहीं बदला था.

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का किया समर्थन

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 6, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details