श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के वरिष्ठ नेता अब्दुल हक खान ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निजी कारणों से सक्रिय राजनीति से अवकाश ले लिया है. नेता के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री खान को पीडीपी के टिकट पर वर्ष 2008 और वर्ष 2014 के दौरान लोलाब विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित किया गया था. पूर्व मंत्री के एक रिश्तेदार और उनके सहयोगी ने कहा, 'खान ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने निजी कारणों से सक्रिय राजनीति से अवकाश लिया है.'