श्रीनगर : पीडीपी के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बुधवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए.
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद बेग पार्टी में शामिल हो गये.
बेग ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से ही की थी.
पढ़ें :तीसरे मोर्चे के लिए शरद पवार की रस्साकशी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी
प्रवक्ता ने बताया कि लोन ने बेग को एक बार फिर से घर वापस आने और उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जहां से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
उन्होंने बेग से कहा कि समय की जरूरत है कि उनके जैसे लोग जम्मू कश्मीर की भलाई के लिए अपने अनुभव, विशेषज्ञता, ज्ञान साझा करें.
बेग ने कहा कि उन्हें पार्टी का हिस्सा बनते हुए खुशी हुई है.