श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक विभाजन का आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों से निपटने के लिए बंदूकें मुहैया कराना सरकार का समाधान नहीं है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए सुरक्षा बलों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है और अब सुरक्षा बलों की भूमिका खत्म हो गई है. सरकार अपने ही लोगों से लड़कर लड़ाई नहीं जीत सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चीन के साथ सुलह के मूड में है, जो साबित करता है कि सैन्यीकरण कोई समाधान नहीं है.