दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा, कहा- सांप्रदायिक विभाजन कर रही भाजपा - पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन का आरोप लगाया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मीडिया से बात की है.

PDP chief Mehbooba Mufti
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

By

Published : Jan 5, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 4:56 PM IST

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक विभाजन का आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों से निपटने के लिए बंदूकें मुहैया कराना सरकार का समाधान नहीं है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए सुरक्षा बलों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है और अब सुरक्षा बलों की भूमिका खत्म हो गई है. सरकार अपने ही लोगों से लड़कर लड़ाई नहीं जीत सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चीन के साथ सुलह के मूड में है, जो साबित करता है कि सैन्यीकरण कोई समाधान नहीं है.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: उच्च न्यायालय का महबूबा की मां को पासपोर्ट जारी करने का निर्देश

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अपनी छल-कपट की राजनीति के जरिये गृह मंत्रालय तक को नहीं बख्शा. उन्होंने राजौरी आतंकी हत्या पर भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी ध्रुवीकरण के लिए ऐसी घटनाओं का इस्तेमाल कर रही है. वह जम्मू-कश्मीर के संबंध में मंत्रालय की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रही थीं.

Last Updated : Jan 5, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details