दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के इशारों पर काम कर रहा चुनाव आयोग: महबूबा - चुनाव आयोग

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का 'विस्तार' (शाखा) बन गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 6:41 PM IST

श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का 'विस्तार' (शाखा) बन गया है. उन्होंने कहा, "भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा." मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के खैरम क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, "चुनाव आयोग को इस हद तक कमजोर कर दिया गया है कि वह स्वतंत्र निकाय नहीं रहा, जिसपर देश को गर्व था. हमारे चुनाव आयुक्तों को चुनाव कराने में विशेषज्ञ सलाह के लिए अन्य देश आमंत्रित करते थे."

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कानूनों का उल्लंघन करने के बाद भी चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया. मुसलमानों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं कैसे कह सकती हूं कि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव होंगे. वह चुनाव आयोग तय करेगा और जब भाजपा आयोग से कहेगी तब वह चुनाव की घोषणा करेगा."

शासन के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार सब कुछ पलटने पर तुली है. उन्होंने कहा, "कश्मीरी पंडितों को देखिए जो पिछले कई महीनों से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं. वे मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में स्थिति सुधर नहीं जाती है, तब तक उन्हें जम्मू भेज दिया. लेकिन सरकार कभी उनका वेतन रोक रही है तो कभी राशन." पीडीपी अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा चुनाव की खातिर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का फायदा उठा रही है. उन्होंने कहा, "उसे किसी की परवाह नहीं है, चाहे कश्मीरी पंडित हो या कोई और. वह बस चुनाव जीतना चाहती है."

Last Updated : Nov 12, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details