श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के ‘अवैध और ‘असंवैधानिक कदम को वापस लिए बगैर क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती.
370 और 35ए पर महबूबा मुफ्ती
गुपकार गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान वह जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए जोर देंगी, जिसे ‘‘हमसे छीन लिया गया है' पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘‘गठबंधन का एजेंडा यह है कि जो कुछ हमसे छीन लिया गया है, हम उस पर यह बातचीत करेंगे. यह एक गलती थी, यह अवैध तथा असंवैधानिक था. जम्मू कश्मीर के मुद्दे का हल किये बगैर जम्मू कश्मीर और पूरे क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती. इस दौरान महबूबा के साथ गठबंधन के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला सहित इसके अन्य नेता भी थे.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा गुपकार : फारूक
पाकिस्तान से होनी चाहिए वार्ता- महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए पाकिस्तान सहित हर किसी से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारत) दोहा में तालिबान के साथ वार्ता कर रहे हैं. उन्हें समाधान (कश्मीर मुद्दा) के लिए जम्मू कश्मीर में सभी के साथ और पाकिस्तान के साथ वार्ता करनी चाहिए.