दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा ने भाजपा को घेरा, बोलीं- अमरनाथ यात्रा को राजनीतिक हथकंडा बना रही भाजपा - बीजेपी हर घर तिरंगा

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की निशानी होती थी, लेकिन अब भाजपा इसे सियासी हथकंडा बना रही है.

महबूबा
महबूबा

By

Published : Jul 13, 2022, 9:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हर घर तिरंगा लगाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों ने पाकिस्तान को ठुकराकर भारत के झंडे को स्वीकार किया, लेकिन अब हमारे घरों में घुसकर झंडे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम बाईचारे की निशानी होती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे राजनीतिक हथकंडा बना रही है.

महबूबा ने भाजपा को घेरा

उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा, "हम एक मुस्लिम बहुल प्रदेश हैं. हमने पाकिस्तान के साथ जाने से इनकार कर भारत के साथ हाथ मिलाया. हमने इस देश के झंडे को कबूल किया और उसके साथ अपना झंडा मिलाया. हम दोनों झंडों को सलाम करते रहे, लेकिन आज वे हमारे घरों में घुसकर झंडे लगा रहे हैं.

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, "ये समझते हैं कि जम्मू-कश्मीर किसी और का हिस्सा है और 'घर में घुस कर मारेंगे' जैसा सलूक करते हैं. हमें इसका मुकाबला करना है. यदि हमने यह सोचा कि 'जो हो गया, सो हो गया' तो हमारा वजूद मिट जाएगा. हमारी जमीन, नौकरियां जा रही हैं."

महबूबा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की निशानी हुआ करती थी लेकिन भाजपा ने इस यात्रा को सियासी हथकंडा बना दिया है कि जैसे जम्मू-कश्मीर को फतह करना है. इनके पास रिपोर्ट है जिसमें लिखा है कि एक दिन में यात्रा के लिए 5,000 से अधिक लोग नहीं जाने चाहिए.

उन्होंने लालबाजार आतंकी हमले की निन्दा की और इस हमले में शहीद हुए पुलिस जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details