दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बार फिर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद कर लिया है. पीडीपी का कहना है कि मुफ्ती को बडगाम में डीडीसी चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए जाना था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर से जाने की इजाजत नहीं दी.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Dec 8, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:53 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को कथित तौर पर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में प्रचार करने से रोक दिया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती को घर में नजरबंद कर दिया है.

पीडीपी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती को मध्य कश्मीर के बडगाम में चुनाव प्रचार के लिए जाना था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर से जाने की इजाजत नहीं दी.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद

इससे पहले भी मुफ्ती को पुलवामा में पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद रहमान के घर जाने से रोका गया था.

गौरतलब है कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर बार-बार चुनाव प्रचार करने से रोकने का आरोप लगा रही हैं. दोनों पार्टियों ने सुरक्षा के नाम पर प्रचार के लिए घरों से बाहर न निकलने देने की आलोचना की है. उनका आरोप है कि प्रशासन ऐसा कर चुनाव प्रचार को प्रभावित कर रहा है.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुप्कार गठबंधन में शामिल दलों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि किसी भी व्यक्ति या पार्टी के चुनाव प्रचार पर रोक नहीं है.

पढ़ें- पूर्व आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों ने की भारतीय नागरिकता देने की अपील

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि महबूबा मुफ्ती को पुलवामा में केवल सुरक्षा के आधार पर जाने से रोका गया था.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details