श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा आपराधिक तत्वों को समर्थन और संरक्षण प्रदान करती है और अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करती है. महबूबा ने कहा, 'आजकल पुलवामा हमले पर सवाल उठते हैं. जिसमें देवेंद्र सिंह अभी बाहर है, उसे छोड़ दिया है. वो हमला कैसे हुआ? उसका फायदा किसने उठाया, भाजपा ने. कहीं न कहीं भाजपा आपराधिक तत्वों को सहारा देती है, उनको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती है.'
उन्होंने ये भी कहा कि वे (भाजपा) समाज में अराजकता फैलाना चाहते हैं और हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा करना चाहते हैं. जब कन्हैया लाल की हत्या (उदयपुर, राजस्थान में) हुई, तो हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के खिलाफ हो गए. इससे किसी अन्य को नहीं, बल्कि भाजपा को फायदा हुआ.
महबूबा ने इस संबंध में ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा, 'पहले उदयपुर हत्याकांड का आरोपी और अब राजौरी में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी, दोनों के भाजपा से सक्रिय संबंध रहे हैं. सत्तारूढ़ पार्टी सांप्रदायिक विभाजन और नफरत के अपने एजेंडे के लिए आपराधिक तत्वों का इस्तेमाल कर रही है, चाहे वे गौरक्षक हों या आतंकवादी.' उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपियों के संबंध किसी विपक्षी नेता से होते तो अभी तक कई प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी होतीं.
महबूबा ने कहा, 'सोचिए अगर इनमें से कोई अपराधी किसी विपक्षी नेता से जुड़ा होता. अभी तक गई प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी होतीं और गोदी मीडिया विपक्ष को बदनाम करने के लिए इस खबर को प्राइम टाइम पर चलाता.'
बता दें कि आतंकवादी तालिब हुसैन शाह को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने तथा पुलिस को सौंपे जाने की खबर आते ही भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना के साथ उसकी कथित तस्वीरें और पार्टी के कार्यक्रमों में उसकी कथित भागीदारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगीं. इसके अलावा, उदयपुर में दर्जी की हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी के भी भाजपा से कथित संबंध होने की खबरें आई थीं. भाजपा ने अख्तरी से संबंध होने की खबरों को खारिज किया है. वहीं, उसने दावा किया है कि लश्कर के आतंकवादी तालिब हुसैन ने मई में पार्टी में शामिल होने के 18 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था.