नई दिल्ली:भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक और उप प्रमुख डी मिशन अरहान बगाती पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से पहले गुरुवार को टोक्यो पहुंच गए.
दीपा ने ट्वीट कर लिखा, आराम से चेक इन किया और कोविड प्रोटोकॉल के तहत सब हुआ. एयरपोर्ट पर कई बूथ और स्वंयसेवी सहायता करने के लिए हैं.
अरहान ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, अगला पड़ाव पैरालंपिक विलेज.
यह भी पढ़ें:जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारीं
दीपा और उप प्रमुख डी मिशन के साथ पीसीआई के संस्थापक सदस्य जे. चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष एम. महादेवा और भारत के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना हसमुखभाई पटेल और सोनल पटेल भी हैं.
भारत की तरफ से 54 पैरा एथलीट इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल पैरालंपिक में भेजा है.