दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'England ने सुरक्षा का बिल्कुल भी हवाला नहीं दिया' - ECB

पीसीबी चीफ रमीज राजा क्रिकेट दौरा रद्द होने के बाद से लगातार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर हमलावर हो रहे हैं. आए दिन राजा ईसीबी के खिलाफ कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं.

PCB Chief Rameez Raja  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड  ईसीबी  रमीज राजा का बयान  Statement by Pakistan Cricket Board  PCB
रमीज राजा का बयान

By

Published : Sep 22, 2021, 7:27 PM IST

लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि अगर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अक्टूबर में अपने दौरे से हटने पर साझा किए गए बयान पर ध्यान दिया जाए, तो उन्होंने सुरक्षा से संबंधित कोई बात नहीं कही है.

पीसीबी प्रमुख राजा ने कहा, वह पश्चिमी मानसिकता से निराश हैं. उन्होंने कहा, मुद्दा यह है कि अगर आप प्रेस के बयान को देखें तो इंग्लैंड ने सुरक्षा का बिल्कुल भी हवाला नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से बौखलाए PAK मंत्री ने कहा- मुंबई से भेजा गया था धमकी भरा E-mail

राजा ने कहा, खिलाड़ी थके हुए हैं, वे एक बबल में रह रहे हैं, शायद वह भी न्यूजीलैंड के वापस लौटने से डर गए हैं. इसलिए, मेरी असली निराशा यह है कि यह एक तरह की पश्चिमी मानसिकता है, जिससे हम निपट रहे हैं. राजा ने पाकिस्तान में सफेद गेंद के दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के एकतरफा फैसले की आलोचना की.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी कप्तान ने अपने देश को बताया शांति-दूत, लोगों ने उड़ाया मजाक

उन्होंने कहा, दौरे से हटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी यात्रा सलाहकार बदल दी. उनके पास पाकिस्तान में जमीन पर खुफिया जानकारी नहीं है और हम नहीं जानते कि क्या यह एक धोखा था, क्योंकि कुछ भी साझा नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें:MCC Big Change: 'Batsmen' नहीं अब 'Batters' शब्द का होगा इस्तेमाल

यह एकतरफा निर्णय था. चलो हो बहुत स्पष्ट, हम उन सुरक्षा एजेंसियों के बारे में बात कर रहे हैं, जो दुनिया में सबसे सफल हैं और फिर भी आप अपने खतरे को साझा नहीं करते हैं? आप ऑकलैंड में खुफिया एजेंसियाों के आधार पर बस आगे बढ़े और आपने यह महसूस नहीं किया कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को क्या नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details