हैदराबाद:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख रमीज राजा के सामने चुनौतियों से निपटना आसान नहीं होगा. पाक टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए कोचिंग से लेकर अन्य नियुक्तियों में उनके पास कई काम होंगे. इस बीच भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने इस वक्त इसे असंभव माना.
उन्होंने कहा, इस समय मेरा मुख्य ध्यान घरेलू और लोकल क्रिकेट पर है. रमीज ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर किसी तरह की जल्दीबाजी में नहीं होने का बयान दिया. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इन बातों का जिक्र किया.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर राजा ने कहा, मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला और उनको इस बार पासा पलटने के बारे में कहते हुए 100 फीसदी देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:जोए रूट बने ICC Player ऑफ द मंथ