दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीसी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने छोड़ा राजग का साथ - अटल बिहारी वाजपेयी

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. ताजा घटनाक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी सी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने राजग से अपनी राह अलग कर ली. थॉमस आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज थे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

kerala
kerala

By

Published : Mar 17, 2021, 3:03 PM IST

कोच्चि : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी सी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने राजग से अपनी राह अलग कर ली. थॉमस ने आरोप लगाया कि छह अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए सीटों के आवंटन में भाजपा नीत गठबंधन ने उनकी पार्टी को नजरअंदाज किया.

थॉमस के नेतृत्व वाला धड़ा वरिष्ठ नेता पी जे जोसेफ के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस से हाथ मिलाएगा जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ का एक घटक दल है.

थॉमस 2004 के लोकसभा चुनाव में मुवाट्टुपुझा सीट से राजग की टिकट पर सांसद बने थे.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव-2019 के बाद से अब तक 13 सांसद हो चुके हैं दिवंगत

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री रहे केरल कांग्रेस के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को 2016 के विधानसभा चुनाव में चार सीटें दी गई थीं,लेकिन इस बार एक भी सीट नहीं दी गई.

थॉमस ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पाला विधानसभा सीट दी थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इसे स्वीकार नहीं किया.

जोसेफ के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने कहा कि दोनों पार्टियों का आज विलय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details