दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट का अर्दली वर्दी पर PAYTM QR CODE लगाकर वसूल रहा था बख्शीश, निलंबित - हाईकोर्ट का अर्दली रिश्वत में निलंबित

अपनी वर्दी पर पेटीएम का क्यूआर कोड (paytm qr code) लगाकर बख्शीश वसूलने और टिप लेने के आरोपी हाईकोर्ट (High Court) के अर्दली (ardaly) को निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharat
हाईकोर्ट का आदेश कॉपी.

By

Published : Dec 1, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:07 PM IST

प्रयागराज:अपनी वर्दी पर पेटीएम का क्यूआर कोड (paytm qr code) लगाकर बख्शीश वसूलने और टिप लेने के आरोपी इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के अर्दली (ardaly) को निलंबित कर दिया गया है.

हाईकोर्ट के एक जज के अर्दली के तौर पर तैनात राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह वकीलों से टिप या बख्शीश वसूलने के लिए कई दिनों से अपनी वर्दी पर पेटीएम का क्यूआर कोड लगाकर घूम रहा था, जो वकील नगद बख्शीश नहीं देते थे उनसे पेटीएम पर ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहता था.

हाईकोर्ट का आदेश कॉपी.

पिछले दिनों ऐसा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें एक वर्दीधारी अर्दली अपनी वर्दी पर पेटीएम का क्यूआर कोड लगाए दिख रहा है. हालांकि इस फोटो में उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है. जांच में सामने आया कि फोटो अर्दली राजेंद्र कुमार का है. उसके बाद जस्टिस अजीत सिंह ने इसकी शिकायत मुख्य न्यायाधीश से की थी. मुख्य न्यायाधीश ने महानिबंधक को मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद राजेंद्र कुमार को निलंबित कर नजारत विभाग से अटैच कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में इरम जैदी बनी स्वाती तो शहनाज हो गई सुमन देवी

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details