दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 2,080-2,150 रुपये तय

पेटीएम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ नवंबर को खुलेगा. आठ नवंबर को खुल रहे 18,300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित मौजूदा निवेशकों ने कंपनी में अपनी अधिक हिस्सेदारी के विनिवेश का फैसला किया है.

By

Published : Oct 28, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:24 PM IST

पेटीएम
पेटीएम

नई दिल्ली :पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस ने कहा कि पेटीएम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आवेदन के लिये आठ नवंबर को खुलेगा. इसके लिये कीमत दायरा 2,080-2,150 रुपये तय किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी का मूल्यांकन 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच होगा.

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन 10 नवंबर तक दिये जा सकेंगे.

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है. इसके तहत नये शेयरों से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री पेशकश (ओएफएस) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-आसियान की एकता भारत के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है- पीएम मोदी

ओएफएस में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा 402.65 करोड़ रुपये तक, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स द्वारा 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स द्वारा 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स द्वारा 75.02 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है.

(पीटीआई)

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details