नई दिल्ली :डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. इस प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है.
सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.'