दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली - SEBI nod for IPO

पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.

पेटीएम
पेटीएम

By

Published : Oct 22, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली :डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. इस प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है.

सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.'

सूत्र ने कहा कि कंपनी द्वारा आईपीओ से पहले धन जुटाने की योजना को छोड़ने का फैसला किसी मूल्यांकन के अंतर से संबंधित नहीं है. पेटीएम 1.47-1.78 लाख करोड़ रुपये का मूल्यांकन चाह रही है.

पढ़ें - Indian Telegraph Right of Way : 2021 के संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने अधिसूचित किए नियम

अमेरिका स्थित मूल्यांकन विशेषज्ञ अश्वथ दामोदरन ने फर्म के गैर-सूचीबद्ध शेयरों का मूल्यांकन 2,950 रुपये प्रति शेयर किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details