दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की गाड़ी से हादसा, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder and CEO Vijay Shekhar Sharma ) को फरवरी के महीने में अपनी कार से डीसीपी साउथ के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

paytm ceo vijay shekhar sharma arrested released on bail
Paytm के फाउंडर की गाड़ी से हादसा, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

By

Published : Mar 13, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: पेटीएम संस्थापक (फाउंडर) विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder and CEO Vijay Shekhar Sharma) को लापरवाही से वाहन चलाने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. दरअसल पिछले महीने शर्मा की कार से दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के वाहन में टक्कर लग गयी थी.

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा की गाड़ी से दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मदर इंटरनेशनल स्कूल के पास हादसा हो गया था. विजय शेखर शर्मा ने जैगवार लैंड रोवर गाड़ी से दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. यह घटना 22 फरवरी को हुई थी. बताया जाता है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी थी.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को झटका, EPFO ने पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद विजय शेखर शर्मा मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए थे. शर्मा की कार से जिस गाड़ी की टक्कर हुई थी वह गाड़ी साउथ दिल्ली के डीसीसी की थी. यह हादसा उस समय हुआ जब चालक डीसीपी की गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने विजय शेखर शर्मा को तेज गति या लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही रिजर्व बैंक ने विजय शेखर शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैंक में देखी गई 'सामग्री पर्यवेक्षी' चिंताओं के बीच नए खाते खोलने से रोकने के लिए कहा.

Last Updated : Mar 13, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details