बेंगलुरु : बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस के 'पेसीएम' अभियान के जरिये मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) पर निशाना साधने के सिलसिले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख बी आर नायडू (BR Naidu), पवन, गगन, संजय और विश्वनाथ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार हाई ग्राउंड्स थाने पहुंचे जहां पुलिसकर्मी नायडू को लेकर गए थे.
थाने के पास संवाददाताओं से बातचीत में शिवकुमार ने कार्रवाई को 'ज्यादती' करार दिया. पार्टी ने दावा किया कि पुलिस ने कल आधी रात के करीब नायडू को उनके घर से हिरासत में लिया. शिवकुमार ने यह चेतावनी भी दी कि शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर 'पेसीएम' पोस्टर लगाने में पार्टी के 100 विधायक भाग लेंगे. बेंगलुरु के कई हिस्सों में बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिन पर 'पेसीएम' लिखा हुआ था/ शहर के मध्य क्षेत्र में दिखाई दिये ये पोस्टर ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के विज्ञापनों से मिलते-जुलते थे.