नई दिल्ली : निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of knowing Nothing) को शनिवार को 74वें कॉन्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (documentary) के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.
फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया. 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को 'डायरेक्टर्स फोर्टनाइट' के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था.