दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बचपन में दिलीप कुमार की फिल्म की शूटिंग देखने साइकिल चलाकर गए थे शरद पवार - shooting for Naya Daur

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनसे जुड़ी मेरी कई यादें हैं. मुझे आज भी याद है जब मैं पुणे जिले में माध्यमिक की पढ़ाई कर रहा था तब हमें पता चला कि जेजुरी में नया दौर की शूटिंग चल रही थी. हम सभी साइकिल से शूटिंग देखने गए थे. तब मैंने पहली बार दिलीप कुमार को देखा था. साथ ही एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कुमार के निधन से उन्होंने अपने पिता जैसा व्यक्तित्व खो दिया.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Jul 7, 2021, 9:20 PM IST

पुणे : एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar ) जब स्कूल के छात्र थे तब वह दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म नया दौर (Naya Daur) की शूटिंग देखने के लिए साइकिल से पुणे जिले के जेजुरी गए थे और कई साल बाद कुमार ने पवार के लिए चुनाव प्रचार किया था. कुमार का 98 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनसे जुड़ी मेरी कई यादें हैं. मुझे आज भी याद है जब मैं पुणे जिले में माध्यमिक की पढ़ाई कर रहा था तब हमें पता चला कि जेजुरी में नया दौर की शूटिंग चल रही थी. हम सभी साइकिल से शूटिंग देखने गए थे. तब मैंने पहली बार दिलीप कुमार को देखा था.

पवार ने कहा कि कुमार के निधन से उन्होंने अपने पिता जैसा व्यक्तित्व खो दिया. उन्होंने कहा कि कई साल बाद जब मैं राजनीति में आया और सार्वजनिक जीवन में काम करने लगा, तब कुमार और मेरे बीच एक अलग तरह का रिश्ता बन गया. मेरे चुनाव प्रचार अभियान में वह एक या दो रैलियों के लिए आए थे.

यह भी पढ़ें- दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर की यादें, जानें- किसने क्या कहा

पवार ने कहा कि अभिनेता मुंबई के सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे और इसलिए उन्हें राज्य की राजधानी का शेरिफ (मानद पद) बनाया गया था. पवार ने कहा कि भारत के अलावा पश्चिम एशिया में भी कुमार की ख्याति थी.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details