मुंबई : एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP supremo Sharad Pawar) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra Chief Minister) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. दोनों ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री (former state Home minister ) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के आवास पर ईडी की छापेमारी और राज्य में कोविड की स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों पर करीब एक घंटे तक चर्चा की.
बैठक ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी. पवार ने ठाकरे से वर्षा बंगले (Varsha bungalow) में मुलाकात की, जो सीएम का आधिकारिक आवास है.
राज्य के आवास विभाग द्वारा कैंसर रोगियों (cancer patients) के रिश्तेदारों के लिए 100 कमरे आवंटित करने के निर्णय को रद्द करने के बाद से पवार को सीएम उद्धव ठाकरे से निराश बताया जा रहा है. इन कमरों का उद्घाटन शरद पवार ने किया था.