दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO : अक्षरा सिंह और पवन सिंह का फिर से जोरदार धमाका - akshara singh new song

अक्षरा सिंह और पवन सिंह का फिर से जोरदार धमाका. 'जवानी के मलाई' गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह
अक्षरा सिंह और पवन सिंह

By

Published : Aug 21, 2021, 9:39 AM IST

हैदराबाद :भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के चाहने वालों की लंबी लाइन है. तभी तो एक्ट्रेस का गाना नया हो या पुराना सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. हाल ही में उनका गाना 'जवानी के मलाई' बड़ी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह गाना इसी साल 2 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया और लगातार लोगों को ये गाना खूब भा रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह ( फोटो यूट्यूब ग्रैबर)

इस गाने में अक्षरा सिंह का हॉट एंड बोल्ड अवतार दिखायी दे रहा है. वीडियो में अक्षरा का सुपर सेक्सी डांस आपको उनका मुरीद बना देगा. गाने में अक्षरा अपने जीजाजी के साथ खुल्लम खुल्ला रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस जबरदस्त वीडियो सॉन्ग को अक्षरा सिंह और सुपरस्टार पवन सिंह पर फिल्माया गया है.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह ( फोटो यूट्यूब ग्रैबर)

वहीं इसे अपने सुरों से सजाया पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर है. इस वीडियों में अक्षरा सिंह की सारी अदाएं कातिलाना है. यहां देखिए एक्ट्रेस का सुपरहिट गाना....

अक्षरा सिंह और पवन सिंह ( फोटो यूट्यूब ग्रैबर)

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू साल 2010 में आई फिल्म 'सत्यमेव ज्यते' से किया था. इस फिल्म में वह भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रवि किशन के साथ नजर आयी थी.

इसके बाद वह 'प्रान जाये पर वचन न जाये', 'सत्या', 'तबादला' और 'मां तुझे सलाम' जैसी कई फिल्मों में सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नजर आई. पवन सिंह के साथ अक्षरा की लव लाइफ के भी चर्चे काफी ज्यादा थे. हालांकि कुछ सालों बाद किन्हीं कारणों के चलते दोनों की राहें जुदा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details