बेंगलुरु :21 जून यानि की आज सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' 2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कर्नाटक के नंदीकुर गांव निवासी पवन कुमार ओलाकिरा 25 सालों से जल योग कर रहे है.
बता दें वह घंटों पानी में तैरते हुए विभिन्न आसन करते हैं. वह अपने बेटे रवि किरण और गांव के कई अन्य लोगों को भी जल योग सिखाते है.