हैदराबाद :तेलंगाना में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बीजेपी और उनके सहयोगी दल घबरा गए हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC meeting) की बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को लेकर जनता के बीच जो भरोसा बढ़ा है उसने झूठ बोलने वाले राजनीतिक दलों की पोल खोल दी है. यही वजह है कि तेलंगाना में बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी तीनों एक हो गए हैं. कांग्रेस केंद्रीय वर्किंग कमेटी की बैठक में इस बात की चर्चा हुई सबका मिलकर कांग्रेस का विरोध करना कांग्रेस की ताकत को बताता है.
पवन खेड़ा ने कहा कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी का गठजोड़ भी हमारी ताकत को कम नही कर सकता है. तेलंगाना की जनता कांग्रेस को चुनने का मन बना चुकी है और आज की रैली में भारी भीड़ आ रही है.
पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी हमारी रैली से घबरा गई है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अमित शाह की रैली महाराष्ट्र में थी लेकिन वे आज हैदराबाद में है, और रैली करेंगे. इस तरह की बेचैनी बताती है कि हमारी ताकत से कैसे ये लोग घबराहट में हैं.