दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pawan khera attacks modi government: पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना, 'कब्र खुदेगी' वाले बयान पर बोले, "वो अटपटी बाते करते हैं और सुनते हैं"

congress national convention पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रायपुर में कहा, ''पीएम मोदी अटपटी बात करते हैं और अटपटी बात सुनते हैं. वो मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते? चीन, अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों नहीं बोलते? पीएम को हर बात जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. ज्वलंत मुद्दों पर बात करनी चाहिए. प्रधानमंत्री को नींद नहीं आ रही है तो उसका कारण महंगाई, बेरोजगारी होना चाहिए, अडाणी नहीं होना चाहिए.

Pawan khera attacks modi government
पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना

By

Published : Feb 24, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:01 PM IST

रायपुर:कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पवन खेड़ा ने कहा कि ''जब सरकारें मीडिया का मुंह बंद करने पर आमादा हो जाती हैं. विपक्ष की आवाज दबाने पर आमादा हो जाती हैं. महंगाई, बेरोजगारी पर सवालों के जवाब नहीं देती. अर्थव्यवस्था की हालत पर चर्चा नहीं चाहते. चीन आपके बार्डर पर घुसता चला जा रहा है, उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. यह चिंताजनक स्थिति है.''

व‍िदेश मंत्री के चीन वाले बयान पर साधा निशाना: पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि FM को हम 'Foreign Minister' कहते हैं, लेक‍िन अब FM का मतलब 'Failed Minister' हो गया है. चीन हमारे बॉर्डर में घुसता जा रहा है, इसकी कोई च‍िंता नहीं है. आज भारत के व‍िदेश मंत्री कहते हैं, चीन बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है इसलिए हम उसको आंख नहीं द‍िखा सकते.

"मोदी सरकार कमजोर, जयशंकर की टिप्पणी खेदजनक": कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ''कमजोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमजोर सरकार के कारण बहादुर सेना के बावजूद हम देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर पा रहे. रोज नए नए बहाने बनाए जाते हैं. 19 जून 2020 का वह काला दिन हम नहीं भूल सकते जब PM मोदी ने चीन को क्लीनचिट दे दी थी. इसे ढंकने के लिए जयशंकर जी कोई भी बयान दे देते हैं, लेकिन उससे कुछ होने नहीं वाला. जयशंकर जी की यह टिप्पणी खेदजनक है कि चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है, हम उनसे लड़ नहीं सकते.''

यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi reached Raipur: कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

गिरफ्तारी पर बोले पवन खेड़ा: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारे जाने और गिरफ्तारी पर पवन खेड़ा ने कहा कि ''आपने फिल्मी गाना सुना होगा कि हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है. अभी हम कुछ नहीं बोलेंगे. वक्त पर बोलेंगे. बहुत कुछ है बोलने के लिए. अभी न्यायिक प्रक्रिया है. मेरा बोलना उचित नहीं है.''

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details