दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष पद की जंग में नया मोड़, शशि थरूर के अलावा पवन बंसल ने भी लिया फॉर्म - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. जैसे-जैसे नामांकन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, नए-नए उम्मीदवार सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल (Pawan Bansal took congress president form) ने भी अध्यक्ष पद के लिए फार्म लिया है.

Pawan Bansal took congress president form
Pawan Bansal took congress president form

By

Published : Sep 27, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 4:26 PM IST

दिल्ली: कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा. मिस्त्री ने इस संबंध में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है. इस मुलाकात के बाद मिस्त्री ने बताया कि अभी तक दो लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म लिया है, जिसमें शशि थरूर और कांग्रेस के पुराने नेता पवन बंसल (Pawan Bansal for Congress President) शामिल हैं. हलांकि पवन बंसल के बारे में अभी ज्यादा स्थिति साफ नहीं की गई है.

पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal) 2009 से 2014 तक 15वीं लोकसभा में चंडीगढ़ से सांसद थे. पवन बंसल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पुराने नेता हैं. माना जाता है कि पवन बंसल सोनिया गांधी के बेहद विश्वासपात्र नेताओं में शामिल हैं. उनको नवंबर 2020 में पार्टी का अंतरिम कोषाध्यक्ष बनाया गया था. मनमोहन सिंह सरकार में पवन बंसल मंत्री भी रह चुके हैं. 28 अक्टूबर 2012 से 10 मई 2013 तक पवल बंसल देश के रेल मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री.

अशोक गहलोत रेस से बाहर- राजस्थान में खड़े हुए मौजूदा राजनीतिक संकट की वजह से अशोक गहलोत को अब अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माना जा रहा है. राजस्थान में गहलोत खेमे के करीब 90 विधायकों के विद्रोह के बाद अशोक गहलोत को लेकर आलाकमान नाराज बताया जा रहा है. अभी तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत सबसे प्रबल दावेदार थे. लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाये जाने का विरोध करते हुए गहलोत खेमे के विधायकों ने विद्रोह कर दिया. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अशोक गहलोत के बाद हरियाणा की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का नाम भी चर्चा में है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम (Congress President Election Schedule)- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 24 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है. एक अक्टूबर को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की जायेगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर रखी गई है. अगर जरूरी हुआ तो 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को मतगणना की जायेगी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details