दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

World Wildlife Day 2023 : एक बार फिर चर्चा में आयी पॉल गोल्डस्टीन की 3 चीतों वाली तस्वीर - वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन

वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन ने केन्या के मसाई मारा राष्ट्रीय उद्यान में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्म जैसी चीते की एक शानदार तस्वीर खींची थी, जो अक्सर सोशल मीडिया पर दिख जाती है और लोग उनकी कला की तारीफ करते हैं...

Paul Goldstein three cheetahs image World Wildlife Day 2023
वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन

By

Published : Mar 4, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली : 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया. इस मौके पर वन्यजीवों को लेकर कई तस्वीरें व वीडियो भी लोग साझा करते देखे गए. इसी मौके पर एक तस्वीर एक बार फिर लोगों की आंखों से गुजरी तो लोग वाह करने से खुद को नहीं रोक पाए. वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन के द्वारा खींची गयी यह तस्वीर भारत से जोड़कर एकबार फिर से चर्चा का विषय बन गयी.

वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन के द्वारा खींची तस्वीर

पॉल गोल्डस्टीन की इस अद्भुत तस्वीर को आप देखेंगे तो खुद दांतों चले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएंगे. पॉल गोल्डस्टीन ने इस तस्वीर को खींचने में छह घंटे से भी अधिक का समय लिया. बताया जा रहा है कि पॉल गोल्डस्टीन ने बारिश में खड़े होकर तीन चीतों की एक ऐसी तस्वीर खींची है, जो भारत के राष्ट्रीय चिह्न से मिलती जुलती है. इस छवि को कैप्चर करके पॉल गोल्डस्टीन ने अपने ट्विटर पर डाल रखा है और उसे पिन द टॉप कर रखा है.

जानकारी के अनुसार पॉल गोल्डस्टीन ने इस तस्वीर को केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में खींची थी. पॉल ने तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि ऐसे क्षणों को चित्रित करना एक आकर्षक अनुभव है.

विश्व वन्यजीव दिवस मनाने का उद्देश्य
20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र में दुनिया के जंगली जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाने का फैसला किया था. ताकि दुनियाभर के जंगली वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करने के साथ साथ इनके अवैध तरीके से शिकार व दोहन से होने वाले खतरे को लोगों को समझाया व बताया जाए. साथ ही जलवायु परिवर्तन और हमारी सभ्यता के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके.

इसे भी पढ़ें...विश्व वन्यजीव दिवस : वनों पर निर्भर करोड़ों की आजीविका, जरूरी है संरक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details