भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने 13वीं सदी के प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर के पहिये (Konark Temple Wheels) को अगले महीने भारत में होने वाली इंटरपोल महासभा का ‘लोगो’ (प्रतीक चिह्न) (Interpol General Assembly logo) बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) को धन्यवाद दिया है. सीबीआई (CBI) ने हाल में लोगो का अनावरण किया, जिसके केंद्र में 'अशोक चक्र' के साथ गोलाकार तिरंगे के पत्तों वाली आकृति दी गई है.
गौरतलब है कि सीबीआई इंटरपोल की 90वीं महासभा (90th General Assembly of CBI Interpol) का आयोजन कर रही है. पटनायक (Patnaik) ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे गर्व है कि इंटरपोल मुख्यालय ने नयी दिल्ली में होने वाली 90वीं इंटरपोल महासभा के लिए लोगो का अनावरण किया है, जो कोणार्क मंदिर के रथ के पहियों से प्रेरित है. अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान इस आकृति को लोगो बनाने के विचार के लिए सीबीआई को धन्यवाद.'