दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोणार्क मंदिर का पहिया बना इंटरपोल का लोगो, पटनायक ने सीबीआई का किया धन्यवाद - केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने अगले महीने भारत में होने वाली इंटरपोल महासभा के लोगो के तौर पर प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर के पहिए को चुना है. इसके लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने सीबीआई का धन्यवाद किया है. इस लोगो में अशोक चक्र के साथ गोलाकार तिरंगे के पत्तों वाली आकृति दी गई है.

इंटरपोल महासभा का लोगो
इंटरपोल महासभा का लोगो

By

Published : Sep 20, 2022, 9:28 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने 13वीं सदी के प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर के पहिये (Konark Temple Wheels) को अगले महीने भारत में होने वाली इंटरपोल महासभा का ‘लोगो’ (प्रतीक चिह्न) (Interpol General Assembly logo) बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) को धन्यवाद दिया है. सीबीआई (CBI) ने हाल में लोगो का अनावरण किया, जिसके केंद्र में 'अशोक चक्र' के साथ गोलाकार तिरंगे के पत्तों वाली आकृति दी गई है.

गौरतलब है कि सीबीआई इंटरपोल की 90वीं महासभा (90th General Assembly of CBI Interpol) का आयोजन कर रही है. पटनायक (Patnaik) ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे गर्व है कि इंटरपोल मुख्यालय ने नयी दिल्ली में होने वाली 90वीं इंटरपोल महासभा के लिए लोगो का अनावरण किया है, जो कोणार्क मंदिर के रथ के पहियों से प्रेरित है. अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान इस आकृति को लोगो बनाने के विचार के लिए सीबीआई को धन्यवाद.'

पढ़ें:कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के पहिये से प्रेरित आकृति होगी इंटरपोल की 90वीं महासभा का लोगो

इंटरपोल के साथ संपर्क करने के लिए सीबीआई भारत की राष्ट्रीय एजेंसी है. सीबीआई को इस लोगो का विचार ओडिशा के नक्काशीदार सूर्य मंदिर के पहियों से आया, जिनमें 16 तीलियां हैं. इस मंदिर का निर्माण सूर्य भगवान के रथ के रूप में पत्थर से किया गया है. महासभा में 195 देशों के कानून प्रवर्तन अधिकारी शिरकत करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details