दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Ranchi Vande Bharat: रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस आज से शुरू, पीएम मोदी भोपाल से दिखाएंगे हरी झंडी - Jharkhand News

झारखंड और बिहार को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी भोपाल से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे.

Vande Bharat for Patna Ranchi
Vande Bharat for Patna Ranchi

By

Published : Jun 27, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 10:11 AM IST

रांची:झारखंड और बिहार के लोगों को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है (Patna To Ranchi Vande Bharat). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इस ट्रेन को ऑन लाइन हरी झंडी दिखाएंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पटना रांची वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी चार अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

रांची से पटना का शेड्यूल

ये भी पढ़ें:वंदे भारत और जनशताब्दी में क्या है अंतर- रफ्तार, स्टॉपेज और रूट में क्या है खास, पढ़ें ये रिपोर्ट

पटना रांची वंदे भारत में सीटों की संख्या:आठ कोच वाले पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन का काम शनिवार से ही शुरू हो गया. इस ट्रेन में एसी चेयर कार के लिए 423 सीटें हैं, जबकि ईसी चेयर कार के लिए 40 सीटें हैं. यात्रियों का किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेन में सभी सुविधाएं दी गईं हैं.

Vande Bharat for Patna Ranchi

कितना है पटना रांची वंदे भारत का किराया:पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया मात्र 20 किलोमीटर के लिए 690 रुपए तय किया गया है. रांची से मेसरा की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है इसके ईसी चेयर कार के लिए किराया 690 रुपए है, जबकि एसी चेयर कार के लिए इसका किराया 365 रुपए रखा गया है. वहीं, पटना से रांची का पूरा किराया देखें तो ईसी चेयर कार का किराया 1930 रुपए और चेयर कार का 1025 रुपए रखा गया है. जबकि रांची से पटना के लिए ईसी चेयर कार में 2110 और चेयर कार में 1175 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा सीसी के लिए 137 रुपए और ईसी के लिए 170 रुपए कैटरिंग चार्ज है जो ऑप्शनल रहेगा. इसमें सुबह में चाय, नाश्ता और पानी मिलेगा. इसके साथ डिनर का अलग चार्ज है.

Vande Bharat for Patna Ranchi
चाय नाश्ते की सुविधा:वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय नाश्ते के अलावा डिनर का भी इंतजाम किया गया है. इसके लिए यात्रियों को सीसी के लिए 288 रुपए और ईसी के लिए 349 रुपए अतिरिक्त खर्च करना होगा. इसमें चाय- नाश्ते के अलावा रात का खाना और पानी शामिल है.
Vande Bharat for Patna Ranchi
Last Updated : Jun 27, 2023, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details