धनबाद: पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित समय से पटना से खुली थी. रांची जाने के दौरान धनबाद रेल मंडल के रामगढ़ के कुजू स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पहिए में मवेशी फंस गया था. ट्रेन खड़ी होने के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इंजन के पहिए में फंसे मवेशी को निकाल लिया गया. मवेशी को निकले जाने के बाद ट्रेन को रांची के लिए रवाना कर दिया गया.
Vande Bharat Express: बाल बाल बची पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के पहिए में फंसा मवेशी
देश की गौरवशाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. इंजन के पहिए में मवेशी फंस गया था. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया. इंजन में फंसे मवेशी को बाहर निकले जाने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
Published : Sep 7, 2023, 3:59 PM IST
|Updated : Sep 7, 2023, 6:39 PM IST
ये भी पढ़ें-Vande Bharat Express के ट्रैक पर अचानक आ गयी गाय, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक.. फिर देखें क्या हुआ?
आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन: धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अमरेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बरकाकाना के पहले कुजू स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को रोका गया था. 11:20 में ट्रेन रोकी गई. 12:50 में फिर से ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. यात्रियों की हुई असुविधा के लिए रेलवे अधिकारियों ने खेद प्रकट किया है. इस घटना में मवेशी की मौत हो गई. लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों की जान को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटनास्थल से ट्रेन के रवाना होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
ट्रैक पर पहले भी आ गई थी गाय: इससे पहले भी 27 जून को पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान ट्रैक पर गाय आ गई थी. उस वक्त ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया था. चुकी उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. गाय ट्रैक से हट नहीं रही थी तो चार कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से गाय को पकड़कर ट्रैक से उतारा और जब तक ट्रेन वहां से गुजर नहीं गई तब तक उन्होंने गाय को पकड़े रखा. उस वक्त भी ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था.