पटना: पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है. नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत 17-18 दल एक टेबल पर बैठकर रणनीति पर मंथन किया. विपक्षी दलों में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, स्टालिन मौजूद थे. राहुल का स्वागत करने खुद मख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी. इस बैठक के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाएगी कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या सियासी हलचल रहने वाली है. थोड़ी देर में सभी दल संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढ़ें- Patna Opposition Meeting: आरजेडी दफ्तर में लगा 'विपक्षी एकता का विराट स्वरूप' वाला पोस्टर, लेकिन केजरीवाल OUT
बैठक में भावी 'महागठबंध' के स्वरूप पर चर्चा : बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के साथ हुई. सभी ने बीजेपी से मुकाबले के लिए तैयार रहने की बात कही. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के खिलाफ लोकसभा की सभी सीटों पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार हो तभी बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकते हैं. इसके बाद विपक्षी दलों की बैठक को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी संबोधित किया. उन्होंने सभी को अपना स्वार्थ छोड़ने की बात कही. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी बैठक को संबोधित किया है और एक-एक कर सभी दल के नेता अपनी बात रखते रहे. विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बिहार की तरह महागठबंधन बनाने की बात हुई. सूत्र बता रहे हैं कि विपक्षी दलों की आगे की रणनीति के लिए कमेटी और कन्वीनर पर भी हो रही चर्चा.
सदाकत आश्रम में राहुल गांधी:इससे पहले पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की. राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खरगे का मंत्र:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि. इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.
पट स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर निशाना : वहीं, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जब पटना पहुंचा तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि''कांग्रेस ने ये सार्वजनिक तौर पर घोषित कर दिया कि वो बीजेपी का मुकाबला अकेले नहीं कर सकती. पीएम मोदी को हराने के लिए कांग्रेस अकेले नाकाम है. उन्हें सहारे की जरूरत है.''
बीजेपी ने राहुल की तुलना फिल्म 'देवदास' के किरदार से की :विपक्षी दलों की बैठके के बीच बीजेपी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगे है. पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई.
एयरपोर्ट पर जमा हुए JMM समर्थक :इस बीच, पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए आरजेडी और जेडीयू के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित हुए. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे है. बताया जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंचे है. हेमंत सोरेन आज पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले हैं.
केजरीवाल के अध्यादेश पर क्या बोले खरगे? :बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरविंद केजरीवाल के 'अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर वॉकआउट करने' के बयान पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है. जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी.