दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार ने सभी नेताओं का दिया दुधिया मालदह, कमरे पर पहुंचाई गई दो-दो पेटी - ईटीवी भारत न्यूज

विपक्षी एकजुटता में पहुंचे तमाम नेताओं को नीतीश कुमार की तरफ से आम भेंट किया गया. दीघा का दुधिया मालदा आम के दो-दो पेटियां सभी नेताओं के रूम में पहुंचा दी गई. यह आम बिहार की पहचान है और नीतीश कुमार ने रिश्तों की दरार को आम की मिठास से पाटने की कोशिश की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:52 PM IST

नीतीश कुमार ने सभी नेताओं को दी आम की सौगात

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक में देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं का जुटा हुआ है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पहुंचे मेहमानों के स्वागत और मेहमानवाजी में कहीं से पीछे नहीं हैं. नीतीश कुमार ने बैठक में पहुंचे तमाम नेताओं को बिहार की पहचान और फलों का राजा कहे जाने वाले आम की सौगात भेंट की है. सभी नेता जहां ठहरे हुए हैं, उनके कमरे में आम की पेटियां पहुंचाई जा रही है. इन पेटियों को विशेष रूप से तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें : Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव

रिश्तों की दरार को भरेगी आम की मिठास: कहते हैं आम की मिठास रिश्तों की दरार को भर देती है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की पटना में बैठक हो रही है. इस बैठक में विपक्ष के तमाम बड़े नेता पहुंचकर रणनीति तैयार कर रहे हैं कि किस तरह से केंद्र की सरकार को हटाया जाए. विपक्षी दलों के नेताओं का एजेंडा साफ है कि किसी भी तरह से भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर तमाम राजनीतिक दल लड़ाई लड़ेंगे. इसी कड़ी में राजनीतिक रिश्तो में मिठास भरने के लिए नीतीश कुमार की तरफ से नेताओं को पटना दीघा का दूधिया मालदा आम भेंट किया जा रहा है.

CM आवास से नेताओं के होटल और गेस्ट हाउस भेजा जा रहा आम:मुख्यमंत्री आवास पर दीघा के दूधिया मालदा आम को जिप्सी और निजी वाहन में लोड कर तमाम विपक्षी दल के नेता जिस होटल में या गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. वहां पर उनको दो-दो कार्टून आम पहुंचाया गया है. आम के कार्टून पर लिखा है नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार की ओर से सप्रेम भेंट. बिहार का गौरव और नीचे दीघा का दूधिया मालदा आम लिखा हुआ है. बता दें कि दीघा के दूधिया मालदा आम की मीठा होने के साथ साथ काफी रसीला होता है.

नीतीश कुमार की तरफ से राहुल गांधी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला शरद पवार ,उद्धव ठाकरे ,आदित्य ठाकरे अखिलेश यादव, सीता राम युचुरी, संजय सिंह , राघव चड्ढा ,बेनु गोपाल, यानी कि विपक्षी बैठक में जितने नेता शामिल हुए हैं उन तमाम लोगों को बिहार का गौरव जर्दालू आम को भेंट किया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details