पटना: जेडीयू ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Jdu Press Conference ) की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी का जेडीयू से इस्तीफे का मुद्दा (RCP resign from jdu) छाया रहा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी सवालों का एक एक कर जवाब दिया. उन्होंने आरसीपी सिंह के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देर सबेर पार्टी छोड़कर जाना ही था. क्योंकि उनका तन यहां था और मन कहीं और था. जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि 'मन' कहां था तो इस सवाल को चालाकी से जवाब देकर टाल गए. बता दें कि आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. फिलहाल राज्य सभा के उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के कारण उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, इस वजह से उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं पार्टी की ओर से संपत्ति विवाद का मुद्दा उछालने पर शनिवार को आरसीपी सिंह ने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें- 'ये नीतीश नहीं 'नाश' कुमार हैं, पलटने का मौसम आ गया'- अजय आलोक
इसलिए हाशिये पर थे आरसीपी सिंह: ललन सिंह ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि सीएम ने 2019 में पहले ही कह दिया था कि वो केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने की वजह से शामिल नहीं होंगे. लेकिन आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मत्रिमंडल में शामिल होना उचित समझा. तब खुद आरसीपी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जेडीयू में जिसके हाथ में पार्टी की कमान होती है वो फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होता है. उस वक्त क्या परिस्थिति थी, आरसीपी सिंह ने उस समय क्या सोचा, इसपर बेहतर ढंग से वही बता सकते हैं. लेकिन सर्वमान्य नेता नीतीश जी ने अपनी लाइन पहले ही क्लियर कर दिया था.
'आरसीपी को देर सबेर जाना ही था. उनका मन यहां और तन कहीं और था. हमारी पार्टी 2019 के फैसले पर आज भी कायम है. हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने की वजह से शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले ही क्लियर कर दिया था. चूकि उस वक्त आरसीपी सिंह ही जेडीयू के अध्यक्ष थे लिहाजा उन्होंने क्या सोचकर फैसला लिया उस विषय पर वही बेहतर बता सकते हैं. हमारी पार्टी में दूसरे साथी को भी मौका मिलता है और फैसला सबसे परामर्श लेकर किया जाता है'.- ललन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू
संपत्ति विवाद बहाना, आरसीपी के केंद्रीय मंत्री बनने पर निशाना - जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संपत्ति को लेकर उनसे जवाब-तलब किया था. जवाब देने से पहले आरसीपी सिंह ने जेडीयू से तौबा कर लिया. अपना इस्तीफा देते हुए आरसीपी सिंह ने तो यहां तक कह डाला कि 7 जनम तक नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे (RCP Singh Attack On Nitish Kumar). इसी के जवाब में रविवार को जेडीयू ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरसीपी सिंह को षडयंत्रकारी तक कह दिया.