दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Howrah Vande Bharat Train: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज, जानें किराया और टाइमिंग

बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच चलेगी. वंदे भारत ट्रेन के दूसरे ट्रायल को लिए ट्रेन को पटना जंक्शन से आज हावड़ा के लिए रवाना किया गया है. ट्रायल के दौरान अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि 15 अगस्त को इस ट्रेन को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा..

Patna Howrah Vande Bharat
Patna Howrah Vande Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 9:47 AM IST

पटनाः बिहार को एक औरवंदे भारत ट्रेनकी सौगात मिली है, जिसका आज दूसरा ट्रायल किया जा रहा है. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 8:00 बजे खुली है. जो दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी और इस बीच पटना साहिब मोकामा लखीसराय जसीडीह आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. वापसी में हावड़ा से 3:55 बजे पटना के लिए रवाना होगी जो आसनसोल जसीडीह लखीसराय मोकामा पटना साहिब रुकते हुए पटना जंक्शन रात्रि 10:35 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंःPatna Howrah Vande Bharat : तय समय पर हावड़ा पहुंची वंदे भारत, वापसी में पटना के लिए ट्रेन रवाना

लोगों को ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है:बताया जा रहा है कि मेन लाइन से पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा रहा है, मेन रोड पर चलने से वंदे भारत ट्रेन की जो रफ्तार है वह 120, 130 की स्पीड से चलाया जाएगा. हालांकि अभी तक पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के तरफ से ट्रेन का स्टॉपेज किराया और उद्घाटन की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. रेल यात्रियों को पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का अब बेसब्री से इंतजार है.

etv bharat gfx

उद्घाटन की औपचारिक घोषणा बाकीःपूर्व मध्य रेलवे प्रशासन तमाम चीजों को लेकर के मंथन कर रहे है. चेयर कार का किराया 1460 रुपया के आस पास तय करने को लेकर मंथन किया जा रहा है , तो वही एक्सक्यूटिव क्लास का 2650 रुपया हो सकता है. आज ट्रायल सफल रहा तो यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी.

etv bharat gfx

सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी ट्रेन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार का मानना है कि रेलवे बोर्ड को वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की फैसला लेनी है. उन्होंने जानकारी दिया की ट्रेन का किराया, किस रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, टाइमिंग और शुरुआत कब होगी, इसकी जानकारी दी जाएगी. बता दें की वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के बाद यह सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी और एक दिन मेंटेनेंस किया जाएगा.

etv bharat gfx

बिहार, बंगाल और झारखंड के यात्रियों को होगा फायदा: बता दें कि 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन से बिहार, झारखंड, बंगाल के रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रोजाना पटना जंक्शन से हावड़ा के बीच चलेगी. इसका परिचालन सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा. वंदे भारत का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद उम्मीद है कि इसी महीने पटना से हावड़ा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details