पटना:बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग केप्रधान सचिव आनंद किशोर (IAS Officer Anand Kishore) को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के जज ने कड़ी फटकार लगाई है. शुक्रवार को जज पीबी बजंथरी (Judge PB Bajanthary) ने उनसे तल्ख लहजे में पूछा कि आपको नहीं पता कि कोर्ट में आईएएस ऑफिसर का ड्रेस कोड क्या होता है. क्या वह किसी सिनेमा हॉल में आए हैं? इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'हाईकोर्ट अगर गंभीर ना हो तो बिहार में विकास का बंटाधार तय है'
'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?':जज पीबी बजंथरी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नजर आए. ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे. इस बीच जज ने फिर पूछा, 'क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोड में अदालत में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.' हाईकोर्ट के जज द्वारा मिल रही फटकार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.