दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?', बिहार के IAS अधिकारी आनंद किशोर को 'ड्रेस कोड' पर हाईकोर्ट जज से लगी फटकार

प्रधान सचिव आनंद किशोर (IAS Officer Anand Kishore) जज के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे और वहीं खड़े होकर उनकी बात सुन रहे थे. जज बजंथरी ने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आपको नहीं मालूम है कि अदालत में किस ड्रेसकोड में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.'

पटना हाईकोर्ट ने आनंद किशोर को फटकार लगाई
पटना हाईकोर्ट ने आनंद किशोर को फटकार लगाई

By

Published : Jun 12, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 2:59 PM IST

पटना:बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग केप्रधान सचिव आनंद किशोर (IAS Officer Anand Kishore) को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के जज ने कड़ी फटकार लगाई है. शुक्रवार को जज पीबी बजंथरी (Judge PB Bajanthary) ने उनसे तल्ख लहजे में पूछा कि आपको नहीं पता कि कोर्ट में आईएएस ऑफिसर का ड्रेस कोड क्या होता है. क्या वह किसी सिनेमा हॉल में आए हैं? इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 'हाईकोर्ट अगर गंभीर ना हो तो बिहार में विकास का बंटाधार तय है'

'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?':जज पीबी बजंथरी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नजर आए. ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे. इस बीच जज ने फिर पूछा, 'क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोड में अदालत में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.' हाईकोर्ट के जज द्वारा मिल रही फटकार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

'मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया': वायरल वीडियो क्लिप में हाई कोर्ट के जज को सीनियर आईएएस अधिकारी को फटकारते हुए देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी सफेद शर्ट में हैं, जिनका कॉलर बटन खुला है और बिना ब्लेजर के सुनवाई के लिए आए थे. जज ने अनुचित ड्रेसकोड में देख आनंद किशोर से पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था.

कौन हैं आनंद किशोर?:वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर फिलहाल बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं. उन्होंने साल 1996 में यूपीएससी में पूरे भारत में 8वां रैंक हासिल किया. जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, तब आनंद किशोर नालंदा के डीएम थे. वह सीएम नीतीश कुमार के पावरफुल आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को प्रधानमंत्री अवार्ड भी मिल चुका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 12, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details