पटना :बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान बम धमाका मामले (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) में सजायाफ्ता इफ्तेखार आलम को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया. बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
बता दें, बीते दिनों एनआईए की विशेष अदालत ने गांधी मैदान बम धमाका मामले में सभी नौ दोषियों में से चार को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि दो आतंकी को उम्रकैद, दो को 10-10 साल की सजा और इफ्तेखार आलम को सात साल की सजा सुनाई गई थी.
दरअसल, इफ्तेखार आलम सजा से ज्यादा समय जेल में गुजार चुका है, उसके द्वारा बुधवार को विशेष न्यायालय में 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा की गई थी. जिस वजह से न्यायालय द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद जेल प्रशासन ने गुरुवार को उसे रिलीज कर दिया है. बेउर जेल से रिहा होने के बाद वह अपने गांव के लिए रांची (झारखंड) रवाना हो गया है.