दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता - patna boat accident

पटना सिटी में कच्ची दरगाह घाट से राघोपुर आ रही नाव बीच नदी में 33 हजार केवी विद्युत लाइन से टकरा गई. करंट के संपर्क में आ जाने से नाव पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए एवं कई लोग नदी में गिर गए. लोगों ने बताया कि 250 के लगभग लोग उस नाव में सवार थे.

boat accident in patna
boat accident in patna

By

Published : Aug 15, 2021, 12:39 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:14 AM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कच्ची दरगाह के पास एक बड़ा नाव हादसा हो गया. शनिवार रात लगभग आठ बजे यह हादसा हुआ. कच्ची दरगाह घाट से राघोपुर जा रही नाव बीच नदी में 33 हजार केवी विद्युत लाइन से टकरा गई. करंट के संपर्क में आने से नाव पर सवार दर्जनों लोग झुलस गए.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कई लोग नदी में नीचे गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव में 200-250 लोग सवार थे.

नाव दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गई है. अंधेरी रात होने के कारण गंगा में उफनती धारा से रेस्क्यू में जुटे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, कई लोग उफनती हुई गंगा की धारा में समा गए हैं.

हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही करंट लगा कई लोग तुरंत गिर गए. कुछ लोग नाव पर ही गिर गए तो कई लोग नदी में गिर गए. मैं भी बेहोश हो गया था. छप्पर पर कुछ लोग थे, वे सभी नदी में गिर गए. नाव में 200 से 250 लोग सवार होंगे.

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव में खरपतवार फंस गया था. नाविकों को बोला कि खरपतवार छुड़ाओ. फिर मैंने हसुआ मांगा. अचानक से खरपतवार नाव को खींचने लगा. मैंने पास में ही तार देखा. लगा कि करंट लगने से स्थिति बिगड़ जाएगी. वही हुआ. तार से सटते ही जोड़दार आवाज हुई. कई लोग गंगा में गिर गए. कई लोग बुरी तरह झुलस गए. नाव पर मैं भी सवार था. नाव पर लगभग 300 लोग होंगे.

यह भी पढ़ें- शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार में प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

नाव में सवार कुछ लोगों ने बताया, करंट की चपेट में आकर कई लोग नाव के नीचे गिर गए. दर्जनों लोग घायल हो गए. नाविक करंट की चपेट में आकर पूरी तरह झुलस गया और नदी में गिर गया. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह नाव को पुनः वापस कर कच्ची दरगाह घाट पर लाया. दर्जनों लोगों को कच्ची दरगाह स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. यहां लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है. बुरी तरह से झुलसे कई लोगों को एनएमसीएच, पीएमसीएच, फतुहा हास्पिटल भेजे जाने की सूचना है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details