दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार - lack of oxygen

ग्वालियर के कमला राजा फीमेल मेडिकल वार्ड में ऑक्सीजन की कमी के चलते 10 मरीजों की मौत हो गई. लेकिन प्रशासन इन मौतों से इनकार कर रहा है.

oxygen crisis
oxygen crisis

By

Published : Apr 27, 2021, 8:19 PM IST

भोपाल :ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के कमला राजा फीमेल मेडिकल वार्ड में सोमवार दोपहर को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे मरीजों की ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन टैंकर रास्ते में था लेकिन उसे आने में देर हो गई. जिससे कुछ मरीजों की मौत हो गई.

ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इस दौरान 10 लोगों की मौत का दावा किया है. लेकिन प्रशासन ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं मरीजों के परिजन बेहद आक्रोशित थे. यह देख अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौके से गायब हो गए.

रास्ते में था टैंकर

जैसे ही आक्सीजन खत्म होने की जानकारी लोगों को लगी सबसे पहले कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की. जिसके बाद उन्हें पता चला कि ऑक्सीजन का टैंकर रास्ते में है. कुछ देर बाद टैंकर कमला राजा अस्पताल पहुंचा और रिफिलिंग शुरू हुई. इस दौरान एसडीएम, सीएसपी और अन्य अफसर पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे.

पढ़ें :-ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

मरीज को नहीं मिला ऑक्सीजन सपोर्ट

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिजन को सांस में तकलीफ के चलते दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद उन्हें भर्ती नहीं किया गया. जबकि उन्हें सांस लेने की दिक्कत हो रही थी. किसी तरह उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया गया, जिसके कारण उन्होंने बेड पर ही दम तोड़ दिया.

इसके अलावा तीन और मरीज बेड पर बेहोशी की हालत पड़े हुए थे. कुछ मरीजों को उनके परिजन बैलून से ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने दावा किया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं है, कुछ देर के लिए ऑक्सीजन की सेवा जरूर बाधित हुई थी लेकिन उसे बहाल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details