मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से 24 लोगों की मौत हो गई है. घटना जाकिर हुसैन अस्पताल की है, जहां ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद 24 लोगों की मौत हो गई है.
घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया. पीएम ने कहा कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है. इससे होने वाले जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में परिवारों के प्रति संवेदना.
पीएम के अलावा घटना पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
वहीं इस मामले में पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि नासिक में जो हुआ वह भयानक है. कहा जा रहा है कि 11 लोगों की मौत हो गई जो बहुत चिंताजनक है. मेरी मांग है कि जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों की मदद की जाए और उन्हें स्थानांतरित किया जाए. हम हादसे की विस्तृत जांच की मांग करते हैं.
राहुल गांधी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं.
घटना को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है, जिसे ही उन्हें विस्तृत जानकारी मिलेगी वो इस बारे में जानकारी देंगे.