मेरठ : कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां मरीज ऑक्सीजन की आस में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन की लूट से भी बाज नहीं आ रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहांं ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट का एक मामला सामने आया है. जिसके कारण वक्त पर ऑक्सीजन ना मिलने से अस्पताल में मरीज ने दम तोड़ दिया.
हथियार के दम पर लूटा सिलेंडर
जानकारी के अनुसार अरुण कुमार के परिजन का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार शाम डॉक्टर की मांग पर अरुण ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए थे. जैसे ही वो अपने एक साथी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचे. इनोवा कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और तमंचे के दम पर सिलेंडर लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद लूट की शिकायत पुलिस को दी गई.