लखनऊः केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक ने पहले मंजिल से छलांग लगा दी. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीज का सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच कराई गईं, जांच में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. गिरने से उसके सिर में चोटें आई हैं. मरीज के गिरने की सूचना से अफरा-तफरा मच गई.
मरीज के भाई ने आकर उसकी पहचान कर ली है. बताया है कि भर्ती मरीज को साइकोसिस की बीमारी है. वह कई दिन से मानसिक रोग विभाग में पहली मंजिल पर वार्ड में भर्ती था. अभी साफ नहीं हो सका कि युवक पहली मंजिल पर जीने के रेलिंग के पास कूदा था या फिर गिरा था.
जानकारी के मुताबिक, संत कबीर निवासी विशाल (25) को साइकोसिस बीमारी है. विशाल कई दिनों से मानसिक रोग विभाग में पहली मंजिल पर वार्ड में भर्ती था. उसके साथ उसका भाई था. शनिवार शाम मानसिक रोग विभाग के ग्राउंड फ्लोर पर जीने के पास युवक अचानक धड़ाम से गिरा. युवक के सिर से खून बहता देख हड़कंप मच गया. सूचना पर मरीज के भाई और तीमारदार आ गए. भाई ने कर्मचारियों की मदद से उसे ट्रामा में भर्ती कराया. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल है. अभी साफ नहीं हो सका है कि युवक पहली मंजिल पर जीने की रेलिंग के पास कूदा था या फिर गिरा था.
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक शनिवार को पहली मंजिल से कूद गया था. आवाज सुनकर लोग दौड़े तो युवक खून से लथपथ पड़ा मिला था. मरीज के भाई ने आकर पहचान की. उसे ट्रामा में भर्ती कराया गया है. उसकी जांचें कराई गईं हैं. उसकी हालत खतरे से बाहर है. ज्यादा ऊंचाई न होने से गंभीर चोट नहीं लगी है. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था.
ये भी पढ़ेंः Medical News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द लगेंगी आधुनिक कीमोथेरेपी मशीनें, कैंसर पीड़ित मरीजों को होगी सहूलियत
ये भी पढ़ेंः Medical News : दो माह के बच्चे के पेट से निकाला डेढ़ किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन