दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : May 14, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

देश के आईटी हब बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ ऐसी वैक्सीन तैयार की जा रही है, जिसे कमरे के 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में आसानी से रखा (Store) जा सकता है.

2. गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत

राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

3. वाईएसआर कांग्रेस सांसद रघुराम कृष्णम राजू हैदराबाद से गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस के क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने आज प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के सांसद रघुराम कृष्णम राजू को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त रघुराम कृष्णम राजू ने गिरफ्तारी से पहले सीआईडी से बहस भी की.

4. भारतीय सोशल मीडिया कंपनी 'कू' के सामने फंड की बड़ी चुनौती

ट्विटर की प्रतिद्वंदी कंपनी 'कू' के सामने निवेश पाने की बड़ी चुनौती है. फंड जुटाने के लिए उसे अभी तीन से चार महीने का और वक्त लगेगा. कंपनी के संस्थापक ने कहा कि हमने जनवरी में कुछ पैसे जुटाए थे और हम उन लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो निवेश करने के लिए काफी इच्छुक हैं, देखते हैं क्या होता है.

5. हिंसा के बाद ममता बनर्जी की खामोशी मेरे लिए चिंता का कारण : धनखड़

पश्चिम बंगाल में हिंसा का शिकार कई परिवारों ने असम के धुबरी में शरण ले रखी है. शुक्रवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इन परिवारों से मुलाकात की. राज्यपाल ने कहा कि हिंसा के बाद ममता बनर्जी की खामोशी मेरे लिए चिंता का कारण है.

6. केरल लाया जाएगा फिलीस्तीनी हमले में मारी गई महिला का शव

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में फिलीस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली सौम्या संतोष की मौत हो गई. शनिवार को उसका शव इजराइल से भारत लाया जाएगा.

7. चक्रवाती तूफान 'तौक्ताई' का खतरा, पांच राज्यों में अलर्ट

भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक लक्षद्वीप के पास जो कम दबाव का क्षेत्र बना था, वह अभी और मजबूत होगा और अगले 24 घंटे में तूफान का रूप ले लेगा. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है.

8. 'तौक्ताई' से केरल में बाढ़ की आशंका, पांच जिलों में रेड अलर्ट

चक्रवात तौक्ताई के प्रभाव के कारण केरल के कई इलाकों में बारिश हुई है. कई इलाकों में जलभराव भी देखा जा रहा है. इसको देखते हुए केरल के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

9. पुलिस की लोगों से अपील- शवों को गंगा नदी में प्रवाहित न करें, देखें वीडियो

गाजीपुर में पुलिस ने नाव में बैठकर अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की वे शवों को गंगा नदी में प्रवाहित न करें. पुलिस ने कहा, कृपया गंगा नदी में शवों को प्रवाहित न करें, बल्कि उनका अंतिम संस्कार करें.

10. प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ सुबीर दत्ता का कोरोना संक्रमण के कारण निधन

प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ सुबीर दत्ता का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details