रांची : पत्थलगड़ी की आंच अब राजधानी रांची तक पहुंच गई है. सोमवार को करीब 200 की संख्या में पत्थलगड़ी समर्थक झारखंड हाई कोर्ट के सामने पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत अपने अधिकारों का हवाला देते हुए शिलापट्ट लगाने की कोशिश की. पत्थलगड़ी समर्थकों ने काफी देर तक डोरंडा स्थित अंबेडकर चौक पर नारेबाजी की. उनके हाथ में सफेद, काले और लाल रंग के झंडे भी थे. इस दौरान पुलिस को उन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात के आश्वासन के बाद वे शांत हुए.
पढ़ें-आईएमए ने कोरोनिल टैबलेट पर पतंजलि के दावे को बताया सरासर झूठ
पांचवीं अनुसूची के तहत आदिवासियों को मिले अधिकार
पत्थलगड़ी समर्थक धनेश्वर टोप्पो ने बताया कि अब रांची में हर प्रमुख जगहों पर शिलापट्ट लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत मिले अधिकार को आदिवासियों से कोई नहीं छीन सकता है. शासन, प्रशासन और नियंत्रण आदिवासियों के पास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के पास जुटे समर्थक पड़हा राजा व्यवस्था से जुड़े लोग हैं, जो खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, सिमडेगा और रांची के रहने वाले हैं.