देहरादून :वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर हुआ है. दूसरी तरफ बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है. पतंजलि ग्रुप द्वारा टेक ओवर की गई रुचि सोया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16,318 करोड़ और पतंजलि समूह ने अकेले 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.
पतंजलि ग्रुप की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9,783.81 करोड़ रुपये, पतंजलि नेचुरल बिस्किट ने 650 करोड़ रुपये, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़ रुपये, पतंजलि एग्रो ने 1,600 करोड़ रुपये, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ रुपये, पतंजलि ग्रामोद्योग ने 396 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है. यानी कुल मिलाकर पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घर का बजट ! जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें