दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पतंजलि डेयरी प्रमुख की कोविड से हुई मौत पर बाबा रामदेव की सफाई

पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की कोविड-19 से निधन के बाद से बाबा रामदेव कंपनी को लेकर सफाई देते आ रहे हैं. पतंजलि के मुताबिक, बंसल के ऐलोपैथिक इलाज में पतंजलि की कोई भूमिका नहीं थी, उनके इलाज का अधिकतर समन्वय उनकी पत्नी ने किया था.

रामदेव दे रहे सफाई
रामदेव दे रहे सफाई

By

Published : May 25, 2021, 1:29 PM IST

नई दिल्ली :योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की कोविड-19 से निधन हो गया. जिसके बाद कंपनी ने सोमवार को कहा कि उनकी बंसल के ऐलोपैथिक इलाज में कोई भूमिका नहीं थी.

बंसल पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के डेयरी विभाग के वाइस प्रेजीडेंट थे, जिनकी 19 मई को मौत हो गयी.

डेयरी विज्ञान के विशेषज्ञ बंसल ने जनवरी 2018 में पतंजलि के डेयरी विभाग का जिम्मा संभाला था. पतंजलि ने उस समय गाय के डिब्बाबंद दूध और दही, छाछ एवं चीज सहित दूसरे दुग्ध आधारित उत्पाद बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी.

पढ़ें-एलोपैथिक दवाओं पर दिया बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने आईएमए से किए 25 सवाल

हरिद्वार की कंपनी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 की वजह से जयपुर के राजस्थान हॉस्पिटल में 19 मई को उनकी मौत हो गयी. उनकी पत्नी राजस्थान सरकार में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी हैं.

बंसल की मौत ऐसे समय में हुई है, जब रामदेव ऐलोपैथिक दवाओं और कोविड-19 पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं. वहीं कंपनी के बयान में भी इसकी झलक दिखी.

पढ़ें-हरियाणा में कोरोना मरीजों काे पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त

पतंजलि ने कहा, बंसल के ऐलोपैथिक इलाज में पतंजलि की कोई भूमिका नहीं थी, उनके इलाज का अधिकतर समन्वय उनकी पत्नी ने किया था. हालांकि, हम उन्हें लेकर चिंतित थे और उनकी पत्नी से उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे थे.

रविवार को रामदेव को अपना वह बयान वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के लिए ऐलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गयी. उनके बयान का वीडियो क्लिप वायरल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details