दुर्ग: पाटन में परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने राज्य सरकार को अहंकारी करार दिया. बघेल ने कहा कि राज्य सरकार पूरी कोशिश में थी कि चुनाव का मुद्दा भटक जाए. जनता मुद्दे से नहीं भटकी. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ ये बता रही है कि सरकार के खिलाफ किस कदर लोगों के मन में गुस्सा है. विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मेरी सभा में शराब पिलाकर गुंडे घुसा दिए. चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया. प्रचार के दौरान मेरे साथी का सिर फोड़ दिया, पार्टी के पोस्टर फाड़ डाले. सरकार का जुल्म जब हद से गुजर गया तब हम थाने पहुंचे.
पाटन में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल का सीएम बघेल पर निशाना, कांग्रेस को गद्दी से उतारने के लिए जनता ने डाला वोट
Vijay Baghel claim victory बीजेपी सांसद और पाटन से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने दावा किया कि हम 100 पर्सेंट जीत रहे हैं. विजय बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के सिर पर अहंकार सवार है. सरकार को इस बार जनता सबक सिखाएगी, बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार में आएगी.
Published : Nov 17, 2023, 2:45 PM IST
जनता गद्दी से उतारेगी: विजय बघेल ने आरोप लगाया कि प्रचार के दौरान उनकी पत्नी से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहस की. विजय बघेल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा और बोले कि ये चुनाव को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. पर चुनाव के मुद्दों से जनता इस बार भटकने वाली नहीं है. जनता समझदार है, हर हाल में इस बार कांग्रेस की सरकार को गद्दी से उतार फेंकेगी.
प्रचंड जीत की दुहाई:विजय बघेल रिश्ते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं. इस चुनाव में जो सबसे हॉट सीट है वो पाटन की ही सीट है. पाटन सीट किसकी झोली में जाएगा ये तो 3 दिसंबर को पता चलेगा. प्रचार के दौरान और वोटिग के वक्त भी जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानों का घमासान छिड़ा है उससे पाटन का दंगल और जोरदार हो गया है. कांग्रेस पाटन की लड़ाई को विकास बनाम बीजेपी करार दे रही है. बीजेपी पाटन की जंग को अधर्म के खिलाफ लड़ाई बता रही है. पवित्र भूमि पाटन पर कौन प्रचंड जीत का झंडा लहराएगा इसका फैसला अंत में जनता ही तय करेगी.