दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा: धर्मांतरण के आरोप में पादरी व उनकी पत्नी गिरफ्तार - गोवा में पादरी दंपति गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने एक पादरी और उसकी पत्नी को कथित तौर पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभाने या उनकी बीमारियों के इलाज का वादा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

चर्च
चर्च

By

Published : May 27, 2022, 11:38 AM IST

पणजी:गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा में एक पादरी और उसकी पत्नी को कथित तौर पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभाने या उनकी बीमारियों के इलाज का वादा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मापुसा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि पादरी डोमनिक डिसूजा और उनकी पत्नी जोन को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया है.

पादरी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि पादरी दंपति, जो राज्य की राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के सालिगाओ गांव में एक्टिव थे. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत भी काम करता है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि दंपति लोगों को नकद या अन्य वादों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मानसिक दबाव बना रहे हैं. जिसमें उनकी लंबी अवधि की बीमारियों का इलाज भी शामिल है. आरोपी दंपति को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां अधिकारी ने कहा कि पुलिस आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details