दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली उड़ान उतरी, मंत्रियों ने किया यात्रियों का स्वागत

हवाईअड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि मोपा हवाईअड्डे का पहला चरण 2,870 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है और इससे हर साल लगभग 44 लाख लोग यात्रा करेंगे.

Passengers received a warm welcome
मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली उड़ान उतरी तो यात्रियों का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया गया.

By

Published : Jan 5, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 1:26 PM IST

पणजी: पणजी स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को सुबह पहली यात्री उड़ान उतरी, जिसके साथ ही गोवा में नवनिर्मित हवाईअड्डे का औपचारिक क्रियान्वयन शुरू हो गया. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से आई इंडिगो की उड़ान सुबह नौ बजे उत्तरी गोवा जिला के मोपा में स्थित नए हवाईअड्डे पर उतरी. केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे हवाईअड्डे की टर्मिनल इमारत में यात्रियों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे.

पढ़ें: वॉटर विजन 2047 : पीएम मोदी ने कहा, जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी जरूरी

नाइक और खौंटे ने इंडिगो की एक अन्य उड़ान से हैदराबाद जा रहे यात्रियों को प्रतीकात्मक डमी बोर्डिंग पास दिए. इस हवाईअड्डे से जाने वाली यह पहली उड़ान होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को नए हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही गोवा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हो गए हैं. नया हवाईअड्डा दक्षिणी गोवा स्थित दबोलिम हवाईअड्डे से लगभग 50 किलोमीटर दूर है, जो भारतीय नौसेना के एयर स्टेशन आईएनएस हंसा में है.

पढ़ें: कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित
यह हवाईअड्डा टिकाऊ बुनियादी ढांचे की थीम पर बनाया गया है और इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित इमारतें, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संरक्षण की सुविधा, रीसाइकिलिंग सुविधा के साथ ही अत्याधुनिक मलजल उपचार संयंत्र व अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.

गोवा सरकार मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू करेगी ‘ब्लू कैब’ सेवा:गोवा सरकार आज यानी गुरुवार से मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'ब्लू कैब' सेवा प्रारंभ करेगी. हैदराबाद से इंडिगो की एक उड़ान मोपा में नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान है जिसके आगमन के साथ ही मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे और परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो के साथ बुधवार को पणजी में बैठक की थी.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में गोडिन्हो ने कहा था कि राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर ब्लू कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये कैब पेरनेम तालुका के स्थानीय लोगों की होंगी, जहां हवाई अड्डा बना है. उन्होंने कहा कि ब्लू कैब के अलावा हवाई अड्डे पर 'गोवा माइल्स ऐप' से जुड़ी टैक्सियां और 'गोवा टैक्सी ऐप' के तहत पंजीकृत टैक्सियां भी उपलब्ध होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 5, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details