दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

No Covid test report on Air Suvidha platform: एयर सुविधा मंच पर नहीं डालनी होगी कोविड जांच रिपोर्ट - Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार से यह फैसला लागू होगा.

Etv Bharat No Covid test report on Air Suvidha platform
Etv Bharat एयर सुविधा मंच पर नहीं डालनी होगी कोविड जांच रिपोर्ट

By

Published : Feb 10, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले आगंतुकों को 13 फरवरी से 'एयर सुविधा' मंच पर प्रस्थान-पूर्व 'कोविड जांच रिपोर्ट' डालने और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने देशों में पिछले चार हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लगातर कम होने के मद्देनजर यह फैसला किया है.

नागर विमानन मंत्रालय में अपने समकक्ष राजीव बंसल को बृहस्पतिवार को भेजे एक पत्र में भूषण ने कहा कि उनका मंत्रालय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के मद्देनजर अपनी 'गाइडलाइन्स फॉर इंटरनेशनल अराइवल्स' में बदलाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोविड-19 की स्थिति से जुड़ी अद्यतन जानकारी के अनुसार, पिछले 28 दिन में (उससे पहले के 28 दिन की तुलना में) वैश्विक स्तर पर नए मामलों की संख्या में 89 प्रतिशत गिरावट आई है.

भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है, एक दिन में 100 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. पत्र में कहा गया, 'उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर मंत्रालय अपने अंतरराष्ट्रीय आगमन से जुड़े दिशानिर्देश में बदलाव कर रहा है और नागर विमानन मंत्रालय के मंच 'हवाई सुविधा' पर चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रस्थान पूर्व 'कोविड जांच रिपोर्ट' डालने और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की अनिवार्यता समाप्त कर रहा है.'

बता दें, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,862 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,797 पर पहुंच गई है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details