दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आने से 8 घायल - कुपवाड़ा में हिमस्खलन

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक यात्री वाहन हिमस्खलन की चपेट में आने से खाई में गिर गया. सभी घायलों को बचा लिया गया है. घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं.

Avalanche in Jammu and Kashmirs Kupwara
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन

By

Published : Mar 21, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:16 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक यात्री वाहन के हिमस्खलन की चपेट में आने से आठ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि कुपवाड़ा जिले में साधना टॉप के पास एक वाहन बर्फ की एक स्लाइड में फिसलने के बाद खाई में गिर गया, जहां आठ यात्री घायल हो गए. घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य और पांच नाबालिग शामिल हैं.

देखें वीडियो.

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों के साथ नागरिक और सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया था. सभी आठ यात्रियों को बचा लिया गया और तंगधार सीमावर्ती शहर के उप-जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'घायलों में से एक को विशेष इलाज के लिए कुपवाड़ा जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है.'

ये भी पढ़ें -हिमाचल में हाईवे पर हिमस्खलन, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details